नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- पियाजियो इंडिया ने नए GST के चलते 22 सितंबर से अपने वेस्पा और अप्रिलिया स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतों को रिवाइज्ड कर दिया है। कंपनी ने रिवाइज्ड टैक्स स्ट्रक्चर का पूरा लाभ ग्राहकों को दिया है, जिससे देश भर में उसकी प्रीमियम स्कूटर रेंज और भी अफॉर्डेबल हो गई है। वेस्पा रेंज के सभी वैरिएंट में उल्लेखनीय कटौती की गई है। एंट्री-लेवल वेस्पा ZX की कीमत अब 1,20,488 रुपए से घटकर 1,10,230 रुपए हो गई है। जबकि वेस्पा 125 की शुरुआती कीमत 1,22,427 रुपए है। डुअल-टोन और S ट्रिम्स में भी बड़ी कटौती की गई है, जिसमें वेस्पा S 125 डुअल कलर की कीमत अब 1,28,481 रुपए हो गई है। चलिए एक बार कंपनी के सभी मॉडल के सभी वैरिएंट की कीमतें देखते हैं। बड़े 149cc मॉडल के लिए, वेस्पा 149 की कीमत अब 1,36,273 रुपए है, जबकि वेस्पा एस 149 डुअल कलर 1,4...