जहानाबाद, जनवरी 28 -- मेहंदिया, एक संवाददाता राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय अरवल के सिविल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के कुल 8 छात्रों का चयन वेस्पायर एड-टेक प्राइवेट लिमिटेड में सात लाख के वार्षिक पैकेज पर हुआ है। सिविल इंजीनियरिंग विभाग से चयनित छात्र अमित कुमार और अभिषेक कुमार हैं। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग से चयनित छात्र आदित्य राज, अंशु कुमारी, नवीन कुमार, सिद्धार्थ राज, वैष्णवी कुमारी एवं सुराज कुमार हैं। प्राचार्य प्रो. प्रणव कुमार ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल प्रभारी प्रो अनंत कुमार ने बताया कि यह सफलता महाविद्यालय के छात्रों के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है और उन्हें अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी। मीडिया प्रभारी प्रो संतोष कुमार ने जानक...