देहरादून, मार्च 6 -- नगर निगम हर्रावाला वार्ड में कचरे के निस्तारण के लिए वेस्ट वॉरियर्स संस्था की ओर से पहल की जा रही है। संस्था तीन महीने में 7100 किलो से ज्यादा सैनिटरी कचरा एकत्रित कर भारत एनवायरनमेंट सॉल्यूशन को भेज चुकी है, जहां इसका वैज्ञानिक विधि से निस्तारण किया जा रहा है। संस्था के सहायक निदेशक नवीन कुमार सडाना ने बताया कि देहरादून नगर निगम क्षेत्र में कुल 100 वार्ड हैं और यदि केवल एक वार्ड से प्रतिमाह अगर 2500 किलो सैनिटरी कचरा निकल रहा है तो अनुमानित रूप से पूरे शहर से प्रतिमाह 250000 किलो या 250 मैट्रिक टन से अधिक कचरा उत्पन्न हो रहा है। यह कचरा अभी पर्यावरण और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है, जो एक गंभीर चिंता का विषय है। कहा कि संस्था ने नगर निगम और उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अपील की है कि इस चुनौतीपूर्ण कच...