मेरठ, मई 4 -- मेरठ। रविवार से 48 घंटे के दौरान मेरठ सहित वेस्ट यूपी में तेज आंधी-बारिश के आसार हैं। वेस्ट यूपी के कुछ हिस्सों में 50-60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड़ और तेज बारिश हो सकती है। इससे दिन-रात के तापमान में गिरावट होगी। मौसम के इस दौर से दस मई तक गर्मी से राहत की उम्मीद है। इस दौरान दिन-रात के तापमान सामान्य के आसपास बने रहने के आसार हैं। मई के दूसरे हफ्ते से वेस्ट यूपी में एक बार फिर से गर्मी अपने तेवर दिखा सकती है। मौसम विभाग ने आज और कल दो दिन के लिए वेस्ट यूपी में व्यापक बारिश की संभावना जताई है। हालांकि तेज आंधी से वेस्ट यूपी में नुकसान की भी आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को मेरठ में दिन-रात का तापमान 33.7 एवं 20.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। शुक्रवार के सापेक्ष दिन में 4.3 एवं रात में 1.9 डिग्री सेल्सियस की बढ़ो...