मुरादाबाद, दिसम्बर 16 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर हाईकोर्ट बैंच स्थापना को केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आह्वान पर बिलारी तहसील के अधिवक्ता भी हड़ताल पर रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तय की गई है। तहसील बार के अध्यक्ष चौधरी विनय कुमार सिंह, सचिव सुनील कुमार सिंह ने घोषणा की है कि वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर बुधवार को तहसीलदार बार के अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे। सभी न्यायालय में कार्य स्थगित रहेगा, इसके अलावा सभी स्टांप वेंडर,टाइपिस्ट भी कार्य नहीं करेंगे। इसके साथ ही रजिस्ट्री ऑफिस आदि भी बंद रहेगा। इसके साथ ही अधिवक्ताओं ने तय किया कि व्यापार मंडल से भी समर्थन लेकर बाजार बंद करने का प्रयास किया जाएगा ताकि वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...