मेरठ, सितम्बर 27 -- वेस्ट यूपी में हाईअलर्ट के बीच जुमे की नमाज शांतिपूर्ण रही। मेरठ जोन के सभी जिलों में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी सुबह से सड़कों पर रहे। सोशल मीडिया पर एक सप्ताह से लगातार निगरानी की जा रही थी। शुक्रवार सुबह से संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पिकेट तैनात रही। सहारनपुर में एक युवक ने आई-लव मोहम्मद का पोस्टर दिखाया, जिसे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। मुजफ्फरनगर में हिंदू संगठन ने महावीर चौक के पास आई-लव महादेव के पोस्टर लगाए जिसे पुलिस ने हटवा दिया। आई-लव मोहम्मद कैंपेन को लेकर वेस्ट यूपी में पहले से हाईअलर्ट घोषित किया गया था। पुलिस पिछले 10 दिनों से नजर रख रही थी। हर थाने में शांति समिति की मीटिंग कराई गई और लोगों से विवादित कैंपेन से नहीं जुड़ने की अपील करते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। प्रमुख मस्जिद के जिम...