मेरठ, दिसम्बर 30 -- मेरठ सहित वेस्ट यूपी पर सर्द दिन, शीतलहर और कोहरे का अटैक हो गया है। लगातार दूसरे दिन मेरठ में सर्द दिन और अत्यधिक घने कोहरे की स्थिति रहीं। एक जनवरी तक पूरे क्षेत्र में घने कोहरे, शीतलहर और सर्द दिन की स्थितियां कायम रहेंगी। हालांकि रात के तापमान में बढ़ोतरी से कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन दिन में कोहरा, शीतलहर और सर्द दिन तीनों मिलकर हाड़ कंपाएंगे। 72 घंटे में दिन के तापमान में व्यापक गिरावट के आसार हैं। धूप में और कमी आ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को मेरठ में घने कोहरे से दृश्यता केवल 40 मीटर तक सिमट गई। दिन का तापमान 16.5 एवं रात का 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। रविवार के सापेक्ष दिन में 0.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई जबकि रात में 1.9 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी। इससे दिन में पारा सामान्य से 3.7 डिग्री से...