मेरठ, जून 17 -- भीषण गर्मी और उमस से बेहाल वेस्ट यूपी में विभिन्न हिस्सों में हुई हल्की से मध्यम बारिश से राहत मिलने लगी है। सोमवार को जून महीने में पहली बार बौछारों ने शहर को भिगोया। फिलहाल सामान्य से कम बारिश के ग्राफ में जल्द ही बदलाव के आसार हैं। अगले दो हफ्ते में मेरठ सहित वेस्ट यूपी में मानसून से ठीक पहले और फिर मानसून की दस्तक के बाद अच्छी बारिश की उम्मीद है। अगले कुछ घंटे में पूरे क्षेत्र में अच्छी बारिश दस्तक दे सकती है। 19-22 जून के बीच अधिकांश हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को मेरठ में 0.2 मिमी बारिश हुई, जबकि अधिकतम-न्यूनतम तापमान क्रमश: 34.3 एवं 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। रविवार के सापेक्ष दिन-रात के तापमान में 0.3 एवं 1.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। इससे दिन में तापमान सामान्...