मेरठ, जुलाई 8 -- मेरठ सहित वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में मानसून ने राहत दी है। बीते 24 घंटे में बुलंदशहर में 58, बिजनौर में 20, मेरठ में 6.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। सोमवार को दिनभर में बादल छाए रहे और रुक-रुककर बौछारें गिरती रही। बारिश और बादलों से दिन-रात के तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किए गए हैं। मेरठ में सोमवार सुबह 8.30 बजे तक 6.5 मिमी और इसके बद 0.3 मिमी बारिश हुई। दोपहर में शहर के अधिकांश हिस्सों में हल्की बौछारें गिरीं, जबकि कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई। इससे दिन-रात के तापमान क्रमश: 31.4 एवं 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुए जो सामान्य से तीन एवं 0.7 डिग्री सेल्सियस कम हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में वेस्ट यूपी का मिजाज ऐसे ही बना रहेगा। अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है। बुलंदशहर म...