मेरठ, अगस्त 3 -- मेरठ सहित वेस्ट यूपी में छह अगस्त तक मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। सोमवार को कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आज से छह अगस्त तक वेस्ट यूपी में यह स्थितियां बन सकती हैं। वहीं, शनिवार को धूप निकलने से उमस से मुश्किलें हुई। मेरठ में दिन-रात का तापमान क्रमश: 34 एवं 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ जो सामान्य से क्रमश: 1.2 एवं 0.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है। मेरठ का एक्यूआई 70 रहा जो संतोषजनक श्रेणी में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...