मेरठ, जनवरी 30 -- मेरठ। सामान्य से अधिक चल रहे तापमान के कारण लग रहे सर्दी की विदाई के आसार उलटने जा रहे हैं। बुधवार को मेरठ सहित वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से अधिक घना कोहरा छाया रहा। इससे दिन-रात के तापमान में गिरावट आई। आज से चार फरवरी तक पहाड़ों से मैदानों तक बादल-बारिश का दौर चलने की उम्मीद है। पहले चार दिनों में अप्रत्याशित बारिश के आसार बन रहे हैं। पांच फरवरी से मैदानों में सर्द हवाओं का दौर शुरू होगा और तापमान में गिरावट आएगी। चार फरवरी तक रात के तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को मेरठ में दिन-रात का तापमान क्रमश: 22.6 एवं 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मंगलवार के सापेक्ष दिन-रात के तापमान में क्रमश: 2.2 एवं 1.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। बावजूद इसके दिन का तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री स...