मेरठ, नवम्बर 21 -- रेल मंत्रालय ने दिल्ली-सहारनपुर वाया बागपत-शामली रेलमार्ग पर दो नई पैसेंजर ट्रेनों की सौगात दी है। 24 नवंबर को रेल मंत्री अश्वनी वैश्णव और केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री जयंत चौघरी बड़ौत रेलवे स्टेशन पर दोनों नई पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर संचालन शुरू कराएंगे। रेल मंत्रालय ने दोनों ट्रेनों का टाइम टेबल जारी कर दिया है। सांसद डॉ राजकु़मार सांगवान ने दिल्ली-सहारनपुर वाया बागपत-शामली रेल मार्ग पर दो नई पैसेंजर ट्रेन मांगी थी। रेल मंत्री ने उनकी मांग पूरी कर दो नई ट्रेन दी है। उन्होंने बताया 24 नवंबर को प्रात: 11 बजे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री जयंत चौधरी बड़ौत रेलवे स्टेशन पर दोनों नई पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर संचालन शुरू कराएंगे। वह रेलवे स्टेशन के ग्राउंड में जनसभा को संबोधित कर...