मेरठ, जुलाई 4 -- मेडिकल कॉलेजों के बाद गुरुवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने फार्मेसी कालेजों को लेकर फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मोंटू कुमार पटेल पर शिकंजा कसा। सीबीआई ने अहमदाबाद में झुंडाल स्थित बंगले पर छापा मारा है। यह छापेमारी अवैध फार्मेसी कॉलेजों और अन्य घोटालों के संबंध में की गई। चेयरमैन पर दिल्ली स्थित अपने कार्यालय और घर पर रिश्वत लेने का आरोप है। सीबीआई की रिपोर्ट में मुजफ्फरनगर, बिजनौर आदि के फार्मेसी कालेजों का स्पष्ट उल्लेख किया गया है। वैसे सीबीआई की इस कार्रवाई से फार्मेसी कालेजों में हड़कंप मच गया है। सीबीआई की रिपोर्ट के अनुसार फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मोंटू पटेल ने कॉलेजों की मान्यता रिन्यूअल के लिए मोटी घूस ली थी। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अवर सचिव की शिकायत के आधा...