धनबाद, दिसम्बर 27 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। कतरास क्षेत्र की वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर कोलियरी में संचालित आउटसोर्सिंग पैच के पांडेडीह छह नंबर बस्ती के समीप शुक्रवार की सुबह गैस व काला धुआं निकलने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। धुआं की लपटें भी तेज होकर बढ़ने लगी थी। सूचना मिलते ही कोलियरी प्रबंधक पहुंचे और निरीक्षण किया। इधर, ग्रामीणों ने बताया कि सुबह परियोजना के पैच से अचानक गैस व काला धुआं निकलने लगी। साथ ही धुआं की रफ्तार भी तेज होने लगी। इधर, धुआं निकलता देख ग्रामीणों के बीच दहशत व भय व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि उनलोगों के आवास से काफी समीप परियोजना होने के कारण अप्रिय घटना का संकेत मिलने लगा। एक वर्ष पूर्व उक्त स्थान से आग की लपटें व धुआं निकलनी शुरू हो गई थी। बाद में प्रबंधन द्वारा बंद करवा दिया गया। कहा कि यहां के ग्राम...