धनबाद, जून 24 -- सिजुआ। बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के वेस्ट मोदीडीह कार्यालय में कंचन महतो की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई। जिसमें 25 जून को तेतुलमारी स्थित नगरीकला दक्षिण पंचायत सचिवालय के समीप यूनियन के सम्मेलन व कमेटी गठन को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन में निरसा के विधायक अरूप चटर्जी यूनियन के प्रतिनिधियों को दिशा निर्देश देंगे। यूनियन के वरीय नेता कंचन महतो ने कहा कि सम्मेलन में विधायक ग्रामीणों व कोयला मजदूरों की समस्याओं से अवगत होंगे। यूनियन के विस्तार पर चर्चा की जाएगी। साथ ही रैयतों की मुलभूत समस्याओं के निदान को लेकर रणनीति तैयार किया जाएगा। सम्मेलन में कतरास व सिजुआ क्षेत्रीय समेत शाखा कमेटी का गठन किया जाएगा। बैठक में सुनील महतो, ठाकुर महतो, कार्तिक महतो, नंदलाल रवानी, रवींद्र कुमार, चैतू साव, निरंजन महतो सृष्टि...