धनबाद, फरवरी 15 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। वेस्ट मोदीडीह कोलियरी के मां मनसा मंदिर के समीप शुक्रवार को जोरदार आवाज के साथ भू धंसान हो गया। जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप है। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कोलियरी के प्रभारी एजेंट जयंत कुमार को दी। सूचना पाकर अधिकारी व बिजखामसं के केंद्रीय सचिव छोटू सिंह पहुंचे व घटनास्थल का निरीक्षण किया। रोष में आकर घटना के बाद ग्रामीणों ने कहा कि पहले लोग प्रदूषण से त्रस्त थे, अब जमीन धंसने से हम लोगों का आवास जमींदोज हो जाएगी। लोगों ने कहा कि प्रबंधन शीघ्र ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर बसाए। बताया कि दोपहर को जोरदार आवाज के साथ जमीन अचानक धंस गई। गोफ का दायरा धीरे-धीरे बढ़ रहा था। कहा कि अगर घटना सुबह में घटती तो शायद कई लोग दब जाते। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है। समाचार लिखे जाने त...