धनबाद, जुलाई 4 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर कोलियरी के अंगारपथरा स्थित कांटापहाड़ी विद्युत सबस्टेशन में बीते सोमवार को इंजीनियर के साथ हुई मारपीट के मामले में तीन बीसीसीएल कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की गई है। कर्मियों पर लगाए गए आरोप वापस लेने व बिजली कटौती पर रोक लगाने की मांग को लेकर गुरुवार को वेस्ट मोदीडीह के विभिन्न कॉलोनियों के महिलाओं ने कोलियरी कार्यालय के मुख्य गेट को बंद कर प्रदर्शन किया। बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। बाद में महिलाओं ने धरना भी दिया। जिसका नेतृत्व भाजपा नेत्री गीता सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि वेस्ट मोदीडीह कोलियरी प्रबंधन इन दिनों हिटलरशाही तरीके से श्रमिकों से कार्य ले रही है। मनमाने तरीके से पानी व बिजली की समस्या उत्पन्न कर रही है। कुछ दिनों पूर्व बिजली व्यवस्था में स...