धनबाद, अक्टूबर 9 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के ब्लॉक दो क्षेत्र का मानव संसाधन विभाग एवं पर्यावरण विभाग द्वारा बुधवार को स्पेशल कैंपेन 5.0 चलाया गया। इसके तहत माइंस क्षेत्र में फैले वेस्ट मैटेरियल से आर्ट इंस्टॉलेशन कैंपेन का आयोजन किया गया। कैंपेन के दौरान क्षेत्र के जमुनिया काली मंदिर के आसपास के इलाकों में उत्खनन विभाग के लगभग 40 पुराने ड्रम का रंग-रोगन कराकर पौधरोपण कर उसे पौधों की सुरक्षा के लिए लगाया गया। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशासन प्रवीण कुमार झा, क्षेत्रीय प्रबंधक पर्यावरण उत्तम कुमार झा, समान्य सहायक अमन चौहान, निर्मल कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...