मेरठ, सितम्बर 2 -- पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश पश्चिमी यूपी के लिए आफत बन गई है तो वहीं दूसरी ओर हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने से यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर पहुंच गया है। जिसके चलते शामली-बागपत में बाढ़ के हालात बन गए हैं। इससे दिल्ली में भी खतरा मंडराने लगा है। बिजनौर-हापुड़-बुलंदशहर में गंगा का जलस्तर भी बढ़ गया है। किसानों की हजारों बीघा फसलें जलमग्न हो गई हैं। कई जिलों में लगातार बारिश के चलते कुछ मकान भी गिर गए, शुक्र रहा कि कोई जनहानि नहीं हुई। इसके अलावा मौसम सुहावना बना हुआ है। मंगलवार को भी बिजनौर जिले में दिनभर बारिश हुई। मौसम विभाग ने मंगलवार को 47. 2 एमएम बारिश दर्ज की। जलभराव के साथ ही नगीना और स्योहारा में दो मकान भरभराकर गिर गए, जिसमें काफी सामान नष्ट हो गया। उधर, गंगा बैराज में 1,71,873...