मुजफ्फरपुर, सितम्बर 30 -- - चार घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही बोचहां, हिंदुस्तान संवाददाता। बोचहां थाना क्षेत्र के भुसाही पुल के पास मंगलवार को वेस्ट मटेरियल के ढेर में भीषण आग लग गई। आग की लपटें आसमान छूने लगीं। देखते ही देखते चारों ओर धुएं का गुबार फैल गया। इलाके में दहशत का माहौल बन गया। लपटें इतनी ऊंची थी कि ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार गल गये। इससे चार घंटे से अधिक समय तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। घटना से थोड़ी ही दूरी पर प्लाई मशीन है और ट्रॉली बैग बनाने का काम होता है। स्थानीय लोगों के अनुसार काम के दौरान बचे हुए वेस्ट मटेरियल को पास के एक गड्ढे में फेंका जाता है, जिसमें अचानक आग लग गई। लोगों ने बताया कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। आग पर काबू पाने में दो दमकलों को लगाया गया। विद्युत कनी...