रामगढ़, जुलाई 28 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। भारत रत्न जेआरडी टाटा की 121वीं जयंती के अवसर पर, दो-दिवसीय वेस्ट बोकारो सुपर नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 (लड़कों और लड़कियों के लिए) का उद्घाटन सोमवार को टाटा स्टील स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया। इस रोमांचक टूर्नामेंट में विभिन्न क्षेत्रों से 18 टीमें भाग ले रही हैं। जिनमें बडगांव, केदला मध्य, सोनडीहा, बसंतपुर, बारुघुटु पूर्व, केदला दक्षिणी, पुंडी, नवाडीह, बारुघुटु मध्य, सारुबेड़ा, बारुघुटु पश्चिम, केदला उत्तर, बारुघुटु उत्तर और हेसागढ़ शामिल हैं। इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन मुख्य अतिथि राजेश कुमार (चीफ, कैपबिलिटी एनहांसमेंट प्रोजेक्ट) ने किया। उनके साथ सम्मानित अतिथि के रूप में राकोमयू के अध्यक्ष मोहन महतो और सचिव डॉ योगेन्द्र सिंह, सचिव उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप ...