रामगढ़, नवम्बर 28 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जमशेदपुर में आयोजित इंटर डिविजनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025-26 में टाटा स्टील वेस्ट बोकारो वॉलीबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मीरामंडली डिवीजन को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में टाटा स्टील के कुल 16 डिवीज़न ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा, जिसमें वेस्ट बोकारो की टीम ने बेहतर तालमेल, शानदार रणनीति और मजबूत टीमवर्क का प्रदर्शन किया। टीम की यह जीत टाटा स्टील के खेल जगत की सबसे यादगार उपलब्धियों में से एक मानी जा रही है। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि, अंतरराष्ट्रीय एथलीट वर्षा सिंह (अर्जुन अवॉर्डी) ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की तथा खिलाड़ियों के उत्साह और खेलभावना की सराहना की। इस अवसर पर संजय रजोरिया (...