रामगढ़, सितम्बर 22 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। नया जीएसटी दर 2.0 लागू होने से दवाइयों की कीमतों में काफी गिरावट आई है। जिसका सीधा लाभ ग्राहकों को मिल रहा है। सोमवार को वेस्ट बोकारो के राजेन्द्र नगर स्थित टाटा 1एमजी हेल्थ केयर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड अपने ग्राहकों को जीएसटी 2.0 के अनुसार छूट देना शुरू कर दिया है। 1एमजी हेल्थ केयर के संचालक ने बताया कि 33 जीवनरक्षक दवाएं अब पूरी तरह से टैक्स-फ्री हो गई हैं। अन्य सभी दवाएं अब 5% जीएसटी के स्लैब में आ गई हैं, जो पहले 12% थी। मेडिकल उपकरण जैसे ग्लूकोमीटर और डायग्नोस्टिक किट भी अब 5% जीएसटी के स्लैब में हैं। ग्राहक ने बताया कि पहले उनका महीने का दावा 5000 रुपए का जाता था, लेकिन छूट मिलने और नया जीएसटी लागू होने से अब उन्हें केवल 3800 रुपए देना पड़ा, जिससे उन्हें 1200 रुपए की बचत हो रहा है...