रामगढ़, सितम्बर 5 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। हजरत मोहम्मद सल्लाहो अलैह सलम की पैदाइश बारह रबीउल अव्वल की याद में शुक्रवार को वेस्ट बोकारो और आसपास के क्षेत्रों में बड़े शान व शौकत से जुलुस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। इस मौके मुस्लीम धर्मावलंबियों ने जुम्मा नमाज के बाद ड्राईवरहाट, हाउसिंग, भेजगढ़ा, मुकुंदाबेड़ा, दाउदनगर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाली। ड्राईवरहाट नमाजगाह से जुलूस-ए-मोहम्मदी ड्राइवरहाट, अमर नगर, बोरिंग कैंप होते हुए पटेल चौक के रास्ते नमाजगाह में जाकर जुलूस समाप्त हुआ। इस दौरान सेवादारों ने सड़कों पर जगह-जगह पर लंगरखानी, मीठाई, फल, टॉफी, कोल्ड ड्रिंक्स की व्यवस्था कर लोगों की सेवा की। जुलूस के दौरान मुस्लिम धर्मालंबियों ने अल्लाह-हू-अकबर, नारे तकबीर आदि नारे लगाए। इस मौके पर राकोमयू के अध्यक्ष मोहन महतो जुलूस में शामिल होकर लोगो...