रामगढ़, फरवरी 13 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और साइबर ठगी की घटनाओं के रोकथाम को लेकर बुधवार को वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने अपने क्षेत्रवासियों को सतर्क और जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। इस मौके पर ओपी परिसर से ओपी प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने प्रचार प्रसार जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि यह जागरूकता अभियान आम जनों के साथ-साथ छात्र छात्राओं के लिए भी है। इसके माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया के उपयोग के कारण बढ़ रही साइबर ठगी से बचने की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अंजान लोगों से अपना फोटो या डाटा शेयर नहीं करने की सलाह दी जा ...