रामगढ़, जनवरी 19 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो के बोरिंग कैंप क्षेत्र में इस वर्ष महासरस्वती पूजा को लेकर जोरदार तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वर्षों बाद एक बार फिर पुराने साथियों और सहयोगियों का महाजुटान देखने को मिलेगा। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने की पहल सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार सिंह, मनीष सिंह उर्फ सन्नी और सुनील सिंह के नेतृत्व में की जा रही है, जो अब मूर्त रूप लेती नजर आ रही है। महासरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर शिव मंदिर, बाजारटांड़ परिसर में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में महिला वर्ग की अध्यक्षता कोमल कुमारी ने की, जबकि पुरुष वर्ग की अध्यक्षता उपेंद्र सिंह ने संभाली। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार महासरस्वती पूजा को बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा और इसे यादगार बनाया जाएगा। आयोजकों न...