वेस्ट बैंक, अप्रैल 8 -- इजरायली हमलों से खौफजदा वेस्ट बैंक में एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इजरायली सेना ने एक 14 वर्षीय अमेरिकी मूल के किशोर को गोलियों से भून दिया। रविवार शाम टुरमुस अय्या के पास हुई इस फायरिंग में दो और किशोर घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। हत्या के बाद इजरायली सेना ने सफाई देते हुए इन बच्चों को "आतंकी" करार दे दिया। उधर, फिलिस्तीनी अधिकारियों और मानवाधिकार संगठनों ने इसे एक और "बिना मुकदमे की हत्या" बताया है। अमेरिका ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आक्रोश भड़का सकता है। इजरायली हमले में मारे गए फिलिस्तीनी-अमेरिकी किशोर की पहचान उमर मोहम्मद सादा राबेआ के रूप में हुई है। इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसके सैनिकों ने तीन "आतंकवादियों" पर गोली चला...