लखनऊ, मई 28 -- ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें वेस्ट प्लास्टिक के इस्तेमाल से संवर रही हैं। इससे जहां एक तरफ सड़कों की स्थिति बेहतर हो रही है, वहीं प्लास्टिक के इस्तेमाल से पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिल रहा है। ग्राम्य विकास विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 340.76 किलोमीटर सड़कों के नवीनीकरण में 432.59 टन सिंगल यूज वेस्ट प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) में बनने वाली सड़कों की मरम्मत के दौरान ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी के निर्देश केंद्र सरकार से मिले थे। इसके लिए चार नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के सीईओ अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि अभिकरण को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय से प्रोत्साहन राशि मिल रही है। उस रकम से पीएमजीए...