मोतिहारी, फरवरी 8 -- बंजरिया। वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट को लेकर बंजरिया प्रखंड के बीडीओ आकांक्षा सिंह ने शुक्रवार को प्रखंड के जनेरवा , अजगरी,सेमरा, पचरुखा मध्य , पचरुखा पश्चिमी क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से डब्लू पी यू के बारे में जानकारी ली । जिस जिस जगह डब्लू पी यू का काम अधूरा पड़ा हुआ है उसे जल्द से जल्द ठीक कर सुचारू रूप से चालू करने के लिए कहा। सेमरा में डब्लू पी यू का काम चल रहा है जो दस दिन में पूरा हो जाएगा। निरीक्षण के बाद प्रखंड सभागार में सभी मुखिया के साथ बैठक कर डबलू पीयू के साथ साथ सभी आवास सहायक को आदेश दिया कि आवासीय सर्वे का काम पूरा कर पंचायत के ज्यादा से ज्यादा लोगों को नाम जोड़ने का काम पूरा करें। अगर लोगों के द्वारा आवासीय योजना में नाम जोड़ने को लेकर किसी तरह की शिकायत आती है तो उसके प...