नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। पश्चिमी दिल्ली में वर्चस्व स्थापित करने के लिए लगातार गोलीबारी कर दहशत फैलाने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने विकासपुरी फ्लाईओवर के पास से दबोचा। पकड़े गए आरोपी अभिषेक उर्फ अच्चू और मनीष उर्फ करण के पास से एक अर्ध-स्वचालित पिस्तौल, एक तमंचा और तीन कारतूस बरामद किए हैं। क्राइम ब्रांच के अनुसार दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। हाल ही में इन्होंने 27 नवंबर की रात रघुबीर नगर में कथित तौर पर बबलू नाम के व्यक्ति पर गोलियां चलाई थीं। यह भी पढ़ें- दिल्ली में लूटपाट का विरोध करने पर दो युवकों को चाकू से गोदा, नाबालिग हत्यारा यह भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट से फ्यूल उड़ाने वाले गैंग का भंडाफोड़, फरार इनामी बदमाश...