गुड़गांव, जुलाई 4 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मानेसर के आईकैट में आयोजित दो दिवसीय शहरी स्थानीय निकायों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन शुक्रवार को समापन समापन समारोह में हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय पहुंचे। उन्होंने कहा कि देशभर के शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्ष और प्रतिनिधि कचरा प्रबंधन में उन्नत तकनीकों का उपयोग करते हुए वेस्ट टू वेल्थ की नीति को अपनाएं। इससे न केवल स्वच्छता अभियान को नई दिशा मिलेगी। बल्कि शहरी स्थानीय निकायों के आर्थिक संसाधनों में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी। राज्यपाल ने हरियाणा विधानसभा की ओर से पहली बार शहरी निकायों के अध्यक्षों के लिए इस प्रकार के राष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन पर विधानसभा अध्यक्ष और उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि देशभर से आए प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में न केवल वि...