मेरठ, सितम्बर 28 -- वेस्टर्न यूपी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री बॉबे बाजार की 80वीं वार्षिक सामान्य सभा चैंबर सभागार में हुई। इसमें औद्योगिक विकास के साथ ही ट्रंप के टैरिफ से निर्यात रूकने से उद्योगों को हो रहे नुकसान पर चर्चा की। इसके अलावा तीन वर्ष के लिए पदाधिकारियों और 11 कौंसिल सदस्यों को निर्विरोध चुना। इनमें डॉ. ब्रजभूषण को अध्यक्ष और अजय गुप्ता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष को सर्वसम्मति से चुना। जबकि डॉ. रामकुमार गुप्ता को सर्वसम्मति से चैंबर का संरक्षक चुना। चैंबर की वार्षिक सामान्य सभा में तीन साल के लिए सर्वसम्मति से चुनी गई टीम में कनिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता और गिरीश कुमार चुने गए। इनके अलावा 11 कौंसिल सदस्य चुने गए। इनमें एमएस जैन, जय प्रकाश अग्रवाल, पुनीत मोहन शर्मा, राकेश कोहली, मनु रिषी, संजीव जैन, रवि माहेश्वरी, संजय बंसल, राजक...