जयपुर, अक्टूबर 4 -- उत्तर भारत में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर अब राजस्थान में भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने शनिवार यानी 4 अक्टूबर से प्रदेश के कई जिलों के लिए बारिश और आंधी का यलो अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिन तक प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। सबसे ज्यादा असर 5 और 6 अक्टूबर को दिखेगा, जब पूरे राजस्थान में आंधी और बारिश होगी। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, इस समय उत्तर भारत में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस राजस्थान की ओर बढ़ रहा है। इसका असर शनिवार से ही शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग ने कहा है कि 4 अक्टूबर को 18 जिलों में बारिश का अलर्ट है। वहीं, 5 और 6 अक्टूबर को पूरा राज्य इसकी चपेट में आ जाएगा। इस दौरान बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी आशंका है। जयपुर मौसम क...