जयपुर, नवम्बर 6 -- उत्तर भारत से वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म होने के साथ ही राजस्थान में मौसम अब स्थिर होता दिख रहा है। बुधवार को पूरे राज्य में आसमान साफ रहा और दिन में हल्की-गर्म धूप खिली रही। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अनुमान जताया है कि अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और उत्तरी हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी। इससे सुबह और शाम की सर्दी में तेजी से बढ़ोतरी होगी। बीते 24 घंटों के दौरान बीकानेर, चूरू, गंगानगर, पिलानी जैसे उत्तरी जिलों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। यहां दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे रहा। ठंडी उत्तरी हवाओं के असर से लोगों ने हल्की सर्दी महसूस की। वहीं, दक्षिण और पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में धूप खिलने से तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज...