जयपुर, नवम्बर 3 -- राजस्थान में मौसम ने करवट ले ली है। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने से राज्य में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, मंगलवार यानी 4 नवंबर को भी इसका असर देखने को मिलेगा। दोनों ही दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस सिस्टम के चलते अगले 24 घंटे में कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बादल छाने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, अजमेर, जयपुर और अलवर जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। कुछ स्थानों पर बादल गरजने और बिजली गिरने की भी संभावना है। जयपुर और आस-पास के इलाकों में देर रात बूंदाबांदी के साथ ...