नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- बीसीसीआई ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच होंगे। पहला 2 अक्टूबर को अहमदाबाद में और दूसरा 10 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा। यह 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की भारत की दूसरी सीरीज होगी। भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिले हैं। इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम इस बार घरेलू सीरीज में बदली-बदली हुई नजर आएगी। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया में इस बार रविंद्र जडेजा को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। क्योंकि नियमित उपकप्तान ऋषभ पंत चोट से उबर रहे हैं। वहीं नारायण जगदीशन ने दूसरे विकेटकीपर के रूप में अपनी जगह बरकरार रखी है। वह इंग्लैंड दौरे के आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय टीम से पहली बार जुड़े थे। वेस्टइंडी...