नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- आपने अभी तक दिल तोड़ देने वाली हार सुनी होगी, लेकिन क्या आपने दिल तोड़ देने वाली जीत सुनी है? अगर नहीं सुनी है तो आज सुन लीजिए, क्योंकि ऐसा शनिवार 19 अप्रैल लाहौर में वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम के साथ हुआ। वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम ने वनडे मैच को 11 ओवर से पहले से जीत लिया। यहां तक कि आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के क्वॉलिफायर्स का फाइनल भी जीत लिया, लेकिन टीम इस साल के अंत में भारत में होने वाले आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए अपना टिकट नहीं कटा पाई। इस तरह इसे दिल तोड़ देने वाली जीत ही कहेंगे। मैच के बाद पूरी वेस्टइंडीज की टीम फूट-फूटकर रोई। दरअसल, वेस्टइंडीज की टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वॉलिफाई करने की कगार पर थी। टीम का इक्वेशन ये था कि अगर वेस्टइंडीज की टीम थाइलैंड से म...