नई दिल्ली, जून 26 -- वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला बरबाडोस में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन तेज गेंदबाजों का कहर रहा। पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की धज्जियां जेडन सील्स ने उड़ाई, जिन्होंने 5 विकेट हॉल लेकर मेहमानों को 180 रनों पर समेटने में मदद की। इस दौरान जेडन सील्स ने वेस्टइंडीज के लिए इतिहास भी रचा। वह अब वेस्टइंडीज क्रिकेट के इतिहास में कम से कम 50 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में सबसे बढ़िया स्ट्राइक रेट के साथ विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने मैल्कम मार्शल जैसे दिग्गजों को भी पछड़ दिया है। यह भी पढ़ें- बर्मिंघम आज तक एक मैच नहीं जीता भारत, 58 सालों से पड़ा है सूखा जेडन सील्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 15.5 ओवर गेंदबाजी क...