नई दिल्ली, जून 27 -- वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय टीम में शामिल एक क्रिकेटर पर गुयाना में यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, कम से कम 11 महिलाएं पीड़ित हैं। दूसरी तरफ, क्रिकेट वेस्टइंडीज का कहना है कि उसे इस मामले की जानकारी ही नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स में क्रिकेटर की पहचान जाहिर नहीं की गई है। स्पोर्ट्स मैक्स टीवी के मुताबिक कई पीड़ितों का दावा है कि जांच में लीपापोती की जा रही है। गुयाना के अखबार Kaieteur ने सबसे पहले क्रिकेटर पर लगे आरोपों पर रिपोर्ट प्रकाशित किया। उसने अपनी ताजा रिपोर्ट में 'मॉन्स्टर इन मैरून' शीर्षक से खबर प्रकाशित रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी क्रिकेटर गुयाना का रहने वाला है। अखबार लिखता है, 'वह दिन के उजाले में तनकर और गर्व से चलता है, मैरून पहनता है, ग्लोबल स्टेज पर वेस्ट इंडीज का प्रतिनिधित्व करत...