नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने दिल्ली टेस्ट मैच के बाद एक भावुक पत्र लिखा है। उन्होंने वेस्टइंडीज की टीम की सराहना की है, जिसने फॉलोऑन खेलने के बाद भारत के सामने 121 रनों का लक्ष्य रखा था। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया, लेकिन इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने जुझारूपन और दृढ़ता दिखाई, जिसे देखकर ब्रायन लारा को बहुत गर्व है। कठिन शुरुआत के बाद जिस तरह से टीम ने पारी की हार बचाई, वह तारीफ के काबिल है। वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 248 रनों पर ढेर हो गई थी। भारत ने 518 रन बनाए थे। 270 रनों की बढ़त भारत को मिली थी और भारत ने फॉलोऑन दे दिया था। इसके बाद जॉन कैम्पबेल और शाई होप ने शतक जड़ा था। वेस्टइंडीज दल के हिस्से के रू...