नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज यानी 23 सितंबर को होने की संभावना है। 2 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए जब टीम का ऐलान होगा तो कुछ चौंकाने वाले फैसले सामने आ सकते हैं। अहमदाबाद और दिल्ली में खेले जाने वाले इन दो मैचों के लिए सिलेक्टर्स 15 सदस्यीय टीम ही चुनेंगे, लेकिन कुछ खिलाड़ी बाहर रहेंगे, जो इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो इंग्लैंड के दौरे पर गए करुण नायर का पत्ता कटने की पूरी संभावना है। उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को टीम में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा पैर की चोट से जूझ रहे ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की संभावना नहीं है। ऐसे में वह इस सीरीज को मिस करेंगे। इस वजह से टीम की उप...