नई दिल्ली, जून 29 -- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच डैरन सैमी पर बारबाडोस में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान टीवी अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक की सार्वजनिक रूप से आलोचना करने के लिए मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया गया है। सैमी ने दूसरे दिन डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) के फैसलों पर चिंता व्यक्त की थी। सैमी ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए थे, जिस वजह से उन पर यह जुर्माना लगाया गया है। बता दें, वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा। यह भी पढ़ें- एशिया कप में होगी IND-PAK की भिड़ंत! सामने आई संभावित तारीख; जल्द आएगा शेड्यूल वेस्टइंडीज वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के दौरान 1-2 नहीं बल्कि कई बार थर्ड अंपायर द्वारा गलत फैसले सुनाए गए। सैमी ने इस पर सवाल इसलिए उठाए क्यों...