नई दिल्ली, जून 11 -- वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। कई खिलाड़ियों की छुट्टी टेस्ट टीम से हो गई है और कुछ खिलाड़ियों को पहली बार रेड बॉल टीम में मौका मिला है। कई बदलाव पिछली सीरीज के मुकाबले टीम में देखने को मिले हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वेस्टइंडीज की टीम अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के नए चक्र की शुरुआत करेगी। 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जून से खेली जाएगी। मार्च 2023 में आखिरी बार टेस्ट मैच खेलने वाले रोस्टन चेज कप्तान होंगे। सीमित ओवरों की टीम के कप्तान शाई होप को फिर से टेस्ट टीम में जगह मिली है। वहीं, केमार रोच को टीम से बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा वनडे और टी20 क्रिकेट में उपकप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे ब्रैंडन किंग को पहल...