नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- वेस्टइंडीज की टीम को ये क्या हो गया है? जो दो बार की टी20 विश्व कप चैंपियन है और दो बार वनडे विश्व कप की ट्रॉफी उठा चुकी है, लेकिन इन दिनों टीम का प्रदर्शन बहुत घटिया स्तर का दिख रहा है। वेस्टइंडीज की टीम को नेपाल जैसी एक छोटी सी टीम ने एक नहीं, बल्कि लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में हराया है। इसी के साथ नेपाल की टीम ने 3 मैचों की सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। इस तरह विश्व पटल पर वेस्टइंडीज की नाक कट गई है, क्योंकि नेपाल की टीम पहली बार किसी फुल मेंबर नेशन के सामने टी20 सीरीज जीती है। वेस्टइंडीज की हार भी कोई छोटी-मोटी हार नहीं है, बल्कि 90 रनों के अंतर से नेपाल ने हराया है। पिछले मैच में 19 रनों से नेपाल की टीम जीती थी तो हर किसी को लग रहा था कि ये तुक्का है, क्योंकि किसी भी बड़ी टीम का एक दिन खराब जा सकता है, ...