पीलीभीत, जुलाई 24 -- मझोला। चौधरी उमराव सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में वेश प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों के वेश का मूल्यांकन किया गया। वेश प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि दीपिका सिंह, प्रधानाचार्य भानु प्रताप सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य धनपाल सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन करके किया। मुख्य अतिथि दीपिका सिंह ने सभी बच्चों के वेश का गहन मूल्यांकन किया। मूल्यांकन में वेश की पूर्णता, स्वच्छता, प्रभाव अदि बिंदुओं को शामिल किया गया। उन्होंने बताया कि कालेज का वेश विद्यार्थी की पहचान होता है, जिससे यह न केवल हमारे शरीर को बाहरी तत्वों से बचाता है। बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और व्यक्तिगत पहचान में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बाल वर्ग में कक्षा आठ के छात्र कृष्णानु मित्रा ...