शामली, जुलाई 11 -- शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वेश प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की 275 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। गुरूवार को विद्यालय की बालिका तनु, शगुन, शिल्पी, श्रेया, सृष्टि पांचाल, अंजलि, वंशिका, अवनी, वृंदा, नीलम, उन्नति, वैष्णवी चौहान, आस्था, शताक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आरुषि, गौरी, आयुषी, अदिति वर्मा, कनिका, राधिका, इशिका, तनु, सुप्रिया, अनन्या, पूर्णिमा ने द्वितीय तथा परी, नंदिनी, अनीशा, मानवी, अंशिका चौहान, नैना, रितिका, सारा सिंह, खुशी वर्मा, शुभ्रांशी, रिया, अपूर्वा, खुशी, कनक, रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया निर्णायक मंडल में मुख्य अतिथि पूर्व छात्र परिषद की इकाई प्रमुख रुचि अग्रवाल, पूर्व आचार्या प्राची नामदेव, जिले में छठा स्थान प्राप्त करने वाली पूर्व छात्रा जानवी चौधरी, छव...