नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- चीन ने हाल ही में ताइवान को खरी-खोटी सुनाते हुए ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया है। चीन ने कहा है कि पश्चिमी देशों का पक्ष जीतने के लिए लाई 'वेश्यावृत्ति' पर उतर आए हैं। चीन ने यह भी कहा कि लेकिन इतनी कोशिशों के बाद भी ताइवान की कोई योजना पूरी नहीं हो पाएगी। दरअसल ताइवान के राष्ट्रपति ने इससे पहले एक इंटरव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने इस दौरान ट्रंप के लिए नोबेल भी मांगा। इस सप्ताह एक अमेरिकी रेडियो शो और पॉडकास्ट के साथ एक साक्षात्कार में लाई ने कहा कि अगर ट्रंप चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को ताइवान के खिलाफ बल प्रयोग और हिंसा छोड़ने के लिए मना लेते हैं, तो उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार दिया जाना चाहिए। इस इंटरव्यू पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन के...