शामली, मई 21 -- वेशभूषा बदलकर गली मुहल्लो मे भीख मांग रहे दो युवको को मौहल्लेवासियो ने पकडकर पुलिस को सौंप दिया , पुलिस द्वारा दोनो युवको को शातिभंग मे जेल भेज दिया । बुधवार की दोपहर जलालाबाद के मौहल्ला रामरतनमण्डी मे दो युवक वेशभूषा बदलकर नन्दी बैल को लेकर भीख मांग रहे थे , मौहल्ले के कुछ युवको को शक हुआ तो उन्होने उनसे उनका नाम पता पूछा जिससे उक्त दोनो हिचकाने लगे जिसके बाद तलाशी ली गई तब जाकर उनके द्वारा अपनी असली पहचान बताई जिसके बाद दोनो युवको को पुलिस को सौंप दिया गया , पकडे गये युवको मे एक कस्बा थानाभवन के मौहल्ला शाहलाल का शौकीन पुत्र शौकत व दूसरा उसका साथी फिरोज पुत्र बबलू निवासी बुढाना बताया गया है उक्त मामले मे हिदु संगठनो बजरंग दल व विश्व हिन्दु परिषद के कार्यकर्ताओ ने पुलिस के समक्ष गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए इसे हिन्दु आस्थ...