गाज़ियाबाद, अगस्त 26 -- - डाक विभाग ने जीडीए को पत्र लिखकर भूमि आवंटित करने की मांग की गाजियाबाद, प्रमुख संवाददाता। शहर के वेव सिटी में जल्द बड़ा और हाईटेक डाकघर बनाया जाएगा। इसको लेकर डाक विभाग ने जीडीए उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर भूमि का आवंटन करने की मांग की है। डाकघर बनने से इस क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी। वेव सिटी टाउनशिप में वर्तमान में डाक वितरण का कार्य आध्यात्मिक शाखा डाकघर द्वारा किया जा रहा है। यहां पर यह सुविधा नहीं होने से लोगों को अन्य डाकघर में जाना पड़ता है। इसको लेकर वेव सिटी क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय निवासी ने प्रवर डाक अधीक्षक गाजियाबाद मंडल से इस क्षेत्र में डाक विभाग स्थापित करने की मांग की थी तथा उन्होंने बताया कि डाक घर बनाने के लिए वेव सिटी के सेक्टर-4 में उपयुक्त भूमि है। उन्होंने इस दौरान बताया कि भूमि क...