गाज़ियाबाद, अगस्त 25 -- गाजियाबाद। वेव सिटी से प्रभावित किसान ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। किसानों ने कहा कि बिल्डर मामानी कर रहा है। उसने समझौते में किए गए वादों को पूरा नहीं किया है। किसान सोमवार को नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। किसानों ने कलेक्ट्रेट के गेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए अनुज चौधरी ने कहा कि किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। एक तरफ बिल्डर अपनी मनमानी कर रहा है। वहीं, बिल्डर के खिलाफ यदि किसान धरना प्रदर्शन करते हैं, तो पुलिस उन्हें जबरन उठा देती है। पिछले दिनों भी पुलिस ने किसानों को धरना स्थल से जबरन उठा दिया। वेव सिटी जिन गांव की जमीन पर बसाई जा रही है, उन गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं...